उत्तर प्रदेशजालौन

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन= बड़े विद्युत बकायेदारों पर विभाग ने अभियान चलाकर की कार्यवाही

कालपी(जालौन)। उ.प्र. पावर कारपोरेशन के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की 4 अलग-अलग टीमों के द्वारा बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं से वसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान आधा सैकड़ा से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेद करने की कार्रवाई की गई। अन्य विद्युत बकायेदारों को विद्युत बिल जमा करने को कहा गया। 

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन=

बड़े विद्युत बकायेदारों पर विभाग ने अभियान चलाकर की कार्यवाही

 

Related Articles

कालपी(जालौन)। उ.प्र. पावर कारपोरेशन के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की 4 अलग-अलग टीमों के द्वारा बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं से वसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान आधा सैकड़ा से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेद करने की कार्रवाई की गई। अन्य विद्युत बकायेदारों को विद्युत बिल जमा करने को कहा गया।

 

उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने बताया कि विद्युत देय राशि की वसूली करने के लिए विभाग गंभीर है। उन्होंने कहा कि पावर कारपोरेशन के निर्देश पर 5 बड़े बकायेदारों को इस बार रडार में लिया गया है। कालपी के अवर अभियंता जितेंद्र कुमार वर्मा, महेवा के अवर अभियंता अमन खान, न्यामतपुर के अवर अभियंता नवनीत कुमार, टीजीटू भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित विभागीय टीमों ने चिन्हित बड़े बकायेदारों के आवासों तथा प्रतिष्ठानों में चेकिंग की तथा बकाया विद्युत देय राशि को जमा करने के लिए अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि चिन्हित बकायदारों के संयोजनों को विच्छेद करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने-अपने विद्युत बिलों की धनराशि को समय से जमा करके अनावश्यक परेशानी से बचें। विभागीय सूत्रों के मुताबिक टरनंनगंज, रामचबूतरा, हरीगंज, महमूदपुरा, ब़ड़ा बाजार आदि मुहल्लों में वसूली अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विभाग के द्वारा चार लाख से अधिक राजस्व वसूली की गई। रिंकू पोरवाल, दिलीप कुमार, फ़हमीद खान,एके निगम आदि लाइन मैन तथा कर्मचारी अभियान में जुटे रहे।

रिपोर्ट= हिमांशु सोनी (ज़िला संपादक)वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन

ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 8887592943

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!