
भव्य राम मंदिर बनवाकर भी भाजपा अयोध्या हार गई
जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएंगे,भाजपा का दुर्ग ढह गया.
22 जनवरी 2023 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करवाकर इसे चुनावी मुद्दा बनाया.
सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के सिर जीत का सेहरा जनता ने सजा दिया।
उत्तर प्रदेश की जिस लोकसभा सीट पर भाजपा की हार ने सबको चौंकाया है वो सीट अयोध्या-फैजाबाद सीट हैं। जी हां वो ही अयोध्या नगरी जहां पर भाजपा ने भव्य राम मंदिर बनवाया और पूरे चुनाव में दावा करते रहे कि पूरे देश की जनता कह रही जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएंगे,लेकिन अयोध्या सीट पर भाजपा का दुर्ग ढह गया और इस चुनाव में अयोध्या समाजवादी पार्टी की हो गई है। अयोध्या सीट से सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने भाजपा के लल्लू सिंह को 56,934 वोटों से हराकर अयोध्या-फैजाबाद सीट पर फतेह हासिल कर ली है।भाजपा ने भले ही 22 जनवरी 2023 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करवाकर इसे चुनावी मुद्दा बनाया चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान राम मंदिर पर जमकर राजनीति हुई लेकिन यहां की जनता से भाजपा को सिरे से नकार दिया और इंडिया गठबंधन में शामिल सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के सिर जीत का सेहरा सजा दिया। अयोध्या में भाजपा की हार के बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर क्या वो खास वजहें थी जिनके कारण भव्य राम मंदिर बनवाकर भी भाजपा अयोध्या हार गई ?
Sir website main bhadra name jodo