
कानपुर देहात ।जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात के द्वारा जिला जज जयप्रकाश तिवारी के स्थानांतरण पर विदाई सम्मान समारोह मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया जहां जिला जज को अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया ।
मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि जिला जज जयप्रकाश तिवारी की कार्यशैली आचरण और व्यवहार ने अधिवक्ता समुदाय के हर सदस्य को प्रभावित किया साथ ही कार्यकाल दौरान उनके द्वारा किये महत्वपूर्ण निर्णयों और उनके योगदान की सरहना की ।उन्होंने जज साहब के न्यायिक अनुभव और प्रशासनिक दक्षता की प्रशंसा की और कहा कि हम ईश्वर से कामना करते है कि जिला जज तिवारी आगे चलकर उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति के पद को सुशोभित करें ।महामंत्री अमर सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला जज के योगदान को सराहा ।जिला जज जय प्रकाश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिला बार एसोसिएशन का पूरा सहयोग मिला सम्मान के लिए सभी का आभारी हूं यह स्थान और यहां के लोगों को कभी भुला ना पाऊंगा यहां के अधिवक्ता मेरे लिए सदैव खास रहेंगे ।सम्मान समारोह में संपत लाल यादव रविंद्र नाथ मिश्रा रमेश चंद सिंह गौर जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान जितेंद्र बाबू सुलेखा यादव सर्वेंद्र सिंह बाबूराम सचान विश्वनाथ सिंह कटियार वकार अहमद घनश्याम सिंह राठौर विश्वनाथ सिंह रविंद्र सिंह भदोरिया विशाल मिश्रा शिव वीर सिंह भदोरिया शुभम सिंह यादव आदि भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।