

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
दौसा । श्री रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दौसा में 69 वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग – छात्र एवं छात्राएँ) के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में फुटबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती, शतरंज एवं रग्बी फुटबॉल में विद्यालय के 03 छात्राओं एवं 28 छात्रों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा शर्मा ने बताया कि
इनमें से बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र मनु प्रजापत ने राज्य स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का गौरव बढ़ाया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज विद्यालय में उत्कृष्ट खिलाड़ियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी रेला रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मंजूलता जाटव, भाजपा शहर अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राजावत, भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र शर्मा, भाजपा शहर उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू साहू तथा भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती सपना मीना उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों का माल्यार्पण एवं मुँह मीठा कराकर स्वागत किया साथ ही अन्य सभी विद्यार्थियों को इन बालकों के माध्यम से प्रोत्साहित किया |इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. मनीषा शर्मा एवं मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को स्वदेशी जागरुकता के अंतर्गत “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” की शपथ दिलवाई। विद्यार्थियों ने इस शपथ को लिखित रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका व्याख्याता श्रीमती चित्रा पालीवाल, विद्यालय के समस्त समस्त शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



