A2Z सभी खबर सभी जिले कीजयपुरराजस्थान
आग से घर का सामान जला, कारणों का नहीं चला पता

जयपुर ग्रामीण
हनूतपुरा
खेजरोली कस्बे के निमडावाली ढाणी में रविवार को एक मकान में आग लग जाने से घरेलू सामान जल गया।
सूचना पर पुलिस ने जाकर आग पर काबू पाया। चौकी प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि शंकरलाल पुत्र नारायण लाल जाट के घर में आग लगने की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचे तो मकान का गेट बाहर से बंद था और अंदर आग लग रही थी । गेट को खोलकर देखा तो बिस्तर , टेलीविजन , मोबाइल में आग लगी हुई थी जिसको पास में चल रही ड्रिप पाइप के पानी से बुझाया गया। वहीं परिवार के लोग कहीं बाहर गए हुए थे घर पर सिर्फ एक युवक था जो मकान के कमरे में बैठा था जिससे पूछताछ की गई।