A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

अम्बेडकरनगर: 10 करोड़ से सुधरेगी अकबरपुर में पेयजल आपूर्ति

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

नगर पालिका परिषद क्षेत्र अकबरपुर के आधा दर्जन वार्ड की लगभग 25 हजार की आबादी के लिए राहत की खबर है। बेहतर ढंग से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अमृत योजना फेज टू के तहत 10 करोड़ रुपये की लागत से न सिर्फ दो ओवरहेड टैंक बल्कि तीन ट्यूबवेल का निर्माण होगा।    साथ ही 40 किमी. लंबाई में अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाकर लगभग पांच हजार घरों को कनेक्शन दिया जाएगा।

अमृत योजना के तहत नगर पालिका परिषद क्षेत्र अकबरपुर के 25 वार्डों में रहने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम चल रहा है। अमृत योजना के फेज वन के तहत 85 करोड़ रुपये की लागत से लगभग एक दर्जन वार्ड में ओवरहेड टैंक, ट्यूबवेल व अंडरग्राउंड पाइपलाइन के माध्यम से संबंधित लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रगति पर है।

इसी योजना के तहत अब फेज टू में नगर पालिका परिषद क्षेत्र के शास्त्रीनगर, राबीबहाउद्दीनपुर, गदायां, ऊंचेगांव, कटरिया याकूबपुर, गौसपुर, बस स्टेशन क्षेत्र, सीहमई आंशिक, विजयगांव समेत अन्य क्षेत्र की लगभग 25 हजार आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्माण शुरू हुआ है। जलनिगम कार्यालय अयोध्या के अनुसार 10 करोड़ रुपये की लागत से दो ओवरहेड टैंक, तीन ट्यूबवेल का निर्माण कराने के साथ ही लगभग 40 किमी. लंबाई में अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

जलनिगम कार्यालय अयोध्या के अनुसार कटरिया याकूबपुर व गौसपुर में ट्यूबवेल का निर्माण चल रहा है जबकि शास्त्रीनगर में ट्यूबवेल निर्माण के लिए भूमि का चिह्नांकन किया जा चुका है। शीघ्र ही इसका निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही गौसपुर व कटरिया याकूबपुर में ओवरहेड टैंक के निर्माण के लिए संबंधित स्थान की मिट्टी जांच के लिए नमूना लखनऊ भेजा गया है।

5200 घरों को निशुल्क कनेक्शन

अमृत योजना फेज टू के तहत कार्य प्रारंभ हो गया है। शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5200 घरों को कनेक्शन दिया जाएगा। जनवरी 2025 तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश जिम्मेदारों को दिए गए हैं। – विवेक कुमार, सहायक अभियंता जलनिगम अयोध्या

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!