
रामपुर। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा रामपुर डिपो को पांच और नई बसे मिली ।पिछले चार महीनों में रामपुर डिपो को दूसरी बार नई बसे मिली है ।अब इनकी संख्या अस्सी हो गई है सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दीपचंद्र जैन ने नई मिली बसों का रूट प्लान तैयार करने को कहा । बसों की संख्या बढने के कारण संविदा पर चालको से आवेदन मांगे गए है। एआरएम ने बताया की चालक इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्यदिवस में आकर आवेदन जमा कर सकते है ।अभ्यर्थी आठवी क्लास पास होना चाहिए उसकी उम्र तेईस साल से ज्यादा होनी चाहिए और दो साल पुराना हैवी लाइसेंस होना चाहिए अपने समस्त प्रमाण पत्र के तीन सेट में अभ्यर्थी अपना आवेदन स्वम कार्यालय में आकर जमा करे