
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ समाहरणालय सभागार में शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा निर्गत कार्यक्रम के अनुसार इंटर मीडिएट एवं विशेष कंपार्टमेंट एवं माध्यमिक विशेष कंपार्टमेंट सैद्धांतिक परिक्षा को लेकर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें निम्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई की इंटरमीडिएट विशेष एवं कंपार्टमेंट परिक्षा 29/4/2024 से 11/5/2024 और माध्यमिक विशेष एवं कंपार्टमेंट 4 मई से 11 मई 2024 को दो पाली में की जाएगी प्रथम पाली 9,30बे और दुसरी पाली 12,45 बजे शुरू की जाएगी वहीं कदा चार मुक्त परिक्षा संचालन को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक परिक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया और बाधा उत्पन्न करने वालों को सीसीटीवी कैमरे के द्वारा नज़र रखा जाएगा परिक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परिक्षा केन्द्र में उपस्थित होना पड़ेगा और देर से पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा वहीं शांति पुर्ण ढंग से परिक्षा संपन्न कराने हेतु जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है बैठक में सभी अधिकारी मौजूद रहे
