Uncategorizedअन्य खबरेनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

देश भक्ति के जज्बे के अनुशरण में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।

नोहर रिलीफ सोसायटी ने किया आयोजन।

http://मोहरसिंह…नोहर…जिला…हनुमानगढ़…राजस्थान। देश भक्ति के जज्बे के अनुशरण नोहर रिलीफ़ सोसायटी नोहर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ट्रॉमा सेंटर नोहर में किया गया। आयोजक मुकेश हिसारिया व ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि रक्तसंग्रह राजकीय ब्लड बैंक हनुमानगढ़ द्वारा किया गया व शिविर में 114 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। राज्य सरकार ओर से डाक्टर राजबाला सहारण ने अपनी सेवाएं प्रदान की। रक्तदान शिविर में ओम प्रकाश चौधरी,मुकेश हिसारिया,रमेश पेशकार,ऐड.बलदेव प्रसाद अग्रवाल,सुरेंद्र मेहता,रामनिवास सोनी,राजकुमार शर्मा,राजाराम भिड़ासरा,बजरंग वर्मा,जीवन आचार्य,रूप पारीक,एम एल पुनिया,संजय कौशिक,ऐड. योगेश तिवाड़ी,दीपू शर्मा, सुशील दायमा, विक्रम भाटी,राम जी साहरण, सीताराम महला,अंजनी दायमा,संजय आचार्य, मूलचंद सोनी, मंगतू राम सोनी शहर के गणमान्य व्यक्ति हनुमान प्रसाद व्यास,अवतार सिंह मोनालिसा, रफीक चोहान, सुरेश पांडिया, घनश्याम गुप्ता, किशन चाचाण, महिपाल सैनी, सरीफ मोहम्मद, सुरेश तिवाड़ी, भीम शर्मा, अशोक गीदडा, राजेश जैन, मुकेश कड़वासरा, मुरली मनोहर सिंघानिया, भानी शंकर बागड़ी आदि शामिल रहे । राजकीय चिकित्सालय नोहर के तरफ से डॉ. हंसराज शर्मा, डॉ. जयपाल छिम्पा, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, डॉ. भीम अग्रवाल, डॉ. जयप्रकाश सुथोड, डॉ. बाबूलाल कुमावत, नर्सिंग स्टाफ में दर्शन ढाका, मुकेश काउंसलर, शुभकरण शर्मा, मदन सहारण, हबीब खान आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!