भारत स्काउट और गाइड प्राइवेट संस्था ,जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा तो फिर सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता को सरकारी रिलिविंग किसके आदेश से -जांच की मांग
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

भारत स्काउट और गाइड प्राइवेट संस्था ,जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा तो फिर सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता को सरकारी रिलिविंग किसके आदेश से -जांच की मांग
अलीगढ़ (शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट)
मां सरस्वती गाइड कंपनी भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ की गाइड कैप्टन डॉक्टर कंचन जैन ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा पत्रांक संख्या11111/ज०सू०अ०अ०/2023-24 दिनांक18जनवरी 2024में
लिखा कि भारत स्काउट और गाइड प्राइवेट संस्था है। तो फिर सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता को प्राइवेट एनजीओ के नाम पर सरकारी रिलीविंग किसके आदेश से दी जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार का कोई भी ऐसा शासनादेश जिसमें लिखा हो कि प्राइवेट एनजीओ के नाम पर सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता को सरकारी रिलिविंग दी जाए, दिखाने में असमर्थ रहे। सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता जोकि प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड में भी कार्यरत है, महाविद्यालयों में उसी समय प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के शिविर कराते हैं, जिस समय उनको अपने कॉलेज में छात्रों को पढाने का समय है।
महाविद्यालयों से मानदेय एवं अन्य खर्चे भी प्राप्त करते हैं। एक सरकारी वेतन भोगी दो-दो वेतन पाता है। प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड की आय को आयकर विभाग में दर्शाते हैं क्या। बच्चों की पढ़ाई का नुकसान एवं सरकारी राजस्व की हानि होती है। जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ के अनुसार महाविद्यालयों से हमारा कोई संबंध नहीं है। तो फिर अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता किसके आदेश से प्राइवेट एनजीओ का शिविर महाविद्यालयों में कराने जाते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राइवेट एनजीओ भारत के स्काउट और गाइड को अनुदान भी दिया जाता है। प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ से इसकी पुष्टि की जा सकती है।
जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ के अनुसार अनुदान नहीं मिलता।
शिक्षा निदेशक के अनुसार छात्रों की पढ़ाई के वक्त कोई भी अन्य कार्य नहीं किया जाए।आपके द्वारा लिखित में दिया गया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ के अनुसार जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त पद पर नियुक्तियां 7-9- 2021 में हुई। जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड/प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान द्वारा उपरोक्त पदों पर नियुक्तियां 11 -9-2021 में हुई। नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर प्रादेशिक मुख्य आयुक्त लखनऊ के स्थान पर जिला सचिव ने कर दिये। प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ भारत स्काउट गाइड ने एक सिरे से खारिज करते हुए 2 दिसंबर 2021 में आपके पत्र लिखा कि उपरोक्त पद रिक्त है।
सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता होने के कारण सन 2021 फर्जी नियुक्ति प्रकरण भारत स्काउट गाइड में आज तक आपके द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।