जैनाचार्य विद्यासागर के नाम पर सागर में आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोला जाएगा* : मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव
जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

*जैनाचार्य विद्यासागर के नाम पर सागर में आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोला जाएगा* : मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव
सागर
मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाधिस्थ हम सबके आराध्य , प्रेरणास्रोत राष्ट्रसन्त , संतशिरोमणि जैनाचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के लिए समर्पित कर सागर विधानसभा क्षेत्र में आयुर्वेदिक महाविद्यालय बनायें जानें की घोषणा बुधवार 13 मार्च 2024 को सागर में आयोजित एक कार्यक्रम में जैन समाज की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शैलेन्द्र जैन के आग्रह पर की जाने और इस आयुर्वेदिक महाविद्यालय का नामकरण _*” जैनाचार्य विद्यासागर जी आयुर्वेदिक महाविद्यालय “*_ के नाम रखा जाने की घोषणा कर आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के चरणों मे अपनी विनयांजलि अर्पित की जाने पर सागर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश की जैन समाज ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री व सरकार के प्रति धन्यवाद आभार साधुवाद प्रकट किया जा रहा है। धन्यवाद आभार प्रकट करनें बालों में नैनागिरि जैन तीर्थ सहित देश की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी सुरेश जैन आईएएस भोपाल, प्रभावना जनकल्याण परिषद (रजि) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेएस के सागर सम्भाग अध्यक्ष तथा जैन तीर्थ नैनागिरि व द्रोणगिरि सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी राजेश जैन रागी बकस्वाहा, देश की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी व समाजसेवी संतोष कुमार जैन घड़ी, कपिल मलैया, देवेन्द्र लुहारी सागर, सुनील घुवारा , वीरेंद्र सिंघई टीकमगढ़, सुनील संचय ललितपुर आदि शामिल हैं।
सर्व विदित है कि पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज हमेशा आयुर्वेद के सम्बंध में प्रेरणा देते रहे हैं। ज्ञातव्य है कि पूज्यवर के आशीर्वाद से जबलपुर में *”पूर्णायु”* के नाम से मेडिकल कॉलेज शुरू किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में बेटियाँ अध्ययन कर आयुर्वेद चिकित्सक के रूप में भविष्य में सेवा प्रदान करेगी ।