उज्जैन /बुरहानपुर. रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार ) मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर में स्थित होटल उत्सव में पद्म विभूषण पं. माखनलाल चतुर्वेदी राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह एवं पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन सशक्त पत्रकार समिति, यूनाईटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन एवं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के संयुक्त तत्त्वाधान में संपन्न हुआ।
,.
आयोजन में प्रमुख रुप से ABP NEWS चैनल के (सनसनी) एंकर श्रीवर्द्धन त्रिवेदी, आज तक न्यूज चैनल के क्राइम रिर्पोटर शम्स ताहीर खान सहित मीडिया जगत में NJFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद, प्रदेशाध्यक्ष, दलजीतसिंह गुरुदत्ता ,राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के के राष्ट्रीय महानियन्त्रक केसी यादव, वान्टेड टाइम भोपाल से जयसिंह चौहान आदि शामिल हुए अतिथियों द्वारा पद्म विभूषण पं. माखनलाल चतुर्वेदी राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ आयोजन में उज्जैन जिले के शामिल हुए पत्रकारों में रघुवीरसिंह पंवार उज्जैनिया, दिपांशु जैन घट्टिया, शिवजीतसिंह सोलंकी रूणजी, जितेन्द्र गरासिया, सुनील वर्मा सहित सम्मानित होने पर अपने विचार व्यक्त कर वरिष्ठ पत्रकारगणों का आभार माना। इस दौरान बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, पूर्व मंत्री एवं विधायक अर्चना चिटनीस, पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह शेरा सहित वरिष्ठ और आंचलिक पत्रकारगण आदि भी मौजूद रहे।