
दौसा/लालसोट (दीपक शर्मा बामनवास)
उपखंड क्षेत्र लालसोट की विभिन्न विश्व में परशुराम जयंती के मौके पर ब्राह्मण समाज द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए। इस मौके पर पर ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान श्री परशुराम की विशेष पूजा अर्चना की गई एवं उनके पर विभिन्न वर्ग धर्म के लोगों द्वारा श्री भगवान परशुराम की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई। भगवान श्री परशुराम मन्दिर लालसोट और ब्राह्मण धर्मशाला परशुराम सेवा सदन मंडावरी में दुग्धाभिषेक , विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी विप्र जनों ने विश्व मंगल की कामना करते हुए सामूहिक रूप से यज्ञाहुतियां दी। सामूहिक यज्ञ – हवन तथा हवन के बाद विप्रों व कन्याओं की प्रसादी व सभी को प्रसाद वितरण किया गया। याज्ञिक कार्यक्रम पंडित मुकेश श्रीमा, पं राजेन्द्र श्याम पुरा , पं मुकेश डोब, ने सम्पन्न करवाया।
इसके पश्चात सभी विप्र बंधु श्री राम जानकी धाम काली डूंगरी हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर भगवान श्री परशुराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव जय प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील खारला, विप्र फाउण्डेशन राजस्थान जोन 1डी के संगठन महामंत्री कैलाश तिवाड़ी, नरेश सेडूलाई, राजेन्द्र डोब, गिर्राज सेडूलाई, कैलाश पुजारी , पं कल्याण लवानिया, नीरु वैष्णव , गणेश बिछोछ, सागर कोलीवाड़ा, आशु पालीवाल, विष्णु ढंढ, देवेन्द्र, लक्ष्मीकांत ककराला, दीपक कोराका भानू शर्मा, आलोक थलोज, राहुल गौतम, अंकित, युवराज ककराला, रविन्द्र सुकार आर्यन शर्मा कीर्ति, तनु, नन्दनी, खुशी, किरण शर्मा, अंजली, शालू पुराका, अंतिमा शर्मा भारती शर्मा सियाराम शर्मा सहित कई विप्र गण उपस्थित रहे। इसी तरह मंडावरी कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज मंडावली के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, रामावतार शर्मा, रामचरण शर्मा, खेमराज जोशी, बिमल शर्मा, दिलीप शर्मा, कज़ोड़ शर्मा आदि मौजूद रहे।