Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedझाबुआ

लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम सारंगी में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सारंगी मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

सारंगी/अमित पाटीदार

झाबुआ, 21 मार्च 2024। जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखण्ड पेटलावद के ग्राम सारंगी में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
इस दौरान आंगनवाड़ी एवं स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा मतदान जागरूकता की भारत निर्वाचन आयोग के प्रतीक चिन्ह के साथ आकर्षक रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतू संदेश दिया गया। महिलाओ ने मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया। सारंगी नायब तहसीलदार द्वारा सभी उपस्थितजनों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई और अधिक से अधिक मतदान करने हेतू समझाया गया। ग्राम पंचायत भवन प्रांगण सारंगी से जिसमें बड़ी संख्या में लोग भगोरिया उत्सव के साथ ढ़ोल ढमाकों के साथ शामिल रहे। जागरूकता रैली में ग्रामवासियों को मतदान का महत्व और उपयोगिता बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु तख्ती लेकर महिलाओ ने नारे लगाकर प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता का सदेश भी दिया।
कार्यक्रम में , नायब तहसीलदार सारंगी , पुलिस चौकी प्रभारी सारंगी NRLM ब्लॉक प्रबंधक, सीडीपीओ पेटलावद, उपयंत्री पीएचई, बी सी जन अभियान परिषद, अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी और आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!