
**पेंड्रावन सरसींवा क्षेत्र में चल रहा धड़ल्ले से अवैध शराब क़ी बिक्री, जनवरी से अब तक लगभग 80 मामला आबकारी एक्ट के तहत दर्ज **
पेंड्रावन / नवप्रदेश – सरसींवा आबकारी एवं थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री चल रहीं हैं, कथित तौर पर क्षेत्र में चल रहें चर्चा के अनुसार सरसींवा क्षेत्र में लगभग सैकड़ो लोगों द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रहीं हैं, जिसमे मुख्यतः झुमका, सरसींवा, टिहलीपाली, ओड़काकन,**पेंड्रावन **
आदि गांव सम्लित हैं, वर्तमान में अप्रैल से सरकार नें अंग्रेजी और देशी शराब के कीमतों में बढ़ोतरी कर दी हैं, कोचीयो द्वारा जहाँ देशी शराब को शासकीय मदिरालय में 90 रूपये में खरीद कर 120-150 रुपया तक बेचा जा रहा हैं, बियर की क़ीमत 220 रुपया हैं तो कोचीयों द्वारा 300-350 तक बेचा जा रहा हैं, वहीं कच्ची महुआ शराब की बात करें तो हर जगह अलग अलग क़ीमत हैं कही पर 20 कही पर 25 तो कही पर 30 रूपये तक बेचा जा रहा हैं | सरसींवा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं, पिछले माह अप्रैल में सरसींवा थाने नें आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब बिक्री की 13 मामले दर्ज की हैं वहीं इस वर्ष जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 तक लगभग शराब बिक्री की 66 मामला दर्ज की गईं हैं जिसमे आबकारी एक्ट 34(A)34(2) जैसे धाराएं लगाई गईं हैं | पुलिस और आबकारी की इतनी सख्त कार्यवाही के बावजूद आय दिन छापे मेरी हो रहीं परन्तु शराब कोचीयों में कोई डर नही
**चित्रसेन घृतलहरे रिपोर्टर वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ **