
देवरिया : सलेमपुर क्षेत्र के नाडोली के समीप से बहने वाली सरजू नदी के किनारे छुरिया नादौली खेमा देवी के किसानों ने मंगलवार को सर जो नदी पर पीपा फुल निर्माण को मांग को लेकर किया प्रदर्शन | एसडीएम सलेमपुर को पत्र शॉप ऑपरेशन कारियों ने कहा कि अगर पीते फूल का निर्माण समय से नहीं किया गया तो 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान नहीं करेंगे| चुनाव बहिष्कार की सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी वहीं किसानों ने चेतावनी दी की समय से पीपा पुल निर्माण का रस शुरू नहीं हुआ तो तहसीलदार का घेराव करेंगे ज्ञापन देने वाले में भानु प्रताप हरिश्चंद्र यादव की विकास तिवारी राकेश तिवारी अविनाश तिवारी ग्रिजेश तिवारी पत्रकार बृजेश गोंड इत्यादि ग्रामीण मौजूद है |