
बनखेड़ी। चैत्र प्रतिपदा नवरात्रि प्रारंभ के साथ गाडरवाड़ा के ग्राम खुरसीपार में सिद्ध महाकाली मठ में ज्वारे,कलश स्थापित हुए हैं। महाकाली दरबार में विगत 51 वर्षों से ज्वारे, कलश स्थापित होते हैं। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिपदा दिनांक 9 अप्रैल से नवरात्रि महोत्सव देवी दर्शन का आरंभ हुए है। सिद्ध महाकाली मठ तांत्रिक पंडित रामशंकर दुबे ने मां कामाख्या ग्वाहाटी एवं कोलकाता में पूजन के साथ महाकाली मठ पर पूजन आरंभ की श्री दुबे ने बताया कि महाकाली मठ में प्रतिवर्ष नवरात्रि महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न होता है इस वर्ष के कार्यक्रम 9 अप्रैल को गुरु पूजन, दुर्गा पूजन, ज्वारे,कलश स्थापना। 10 अप्रैल को तांत्रिक विधि से अनुष्ठान एवं हवन, 11 अप्रैल अनुष्ठान हवन पूजन एवं महाकाली की विशेष पूजन संपन्न होगी,
12 अप्रैल को कार्य सिद्ध प्रार्थना 13 अप्रैल से दर्शन प्रारंभ होंगे, 14 अप्रैल को पूजन प्रार्थना रात्रि में भैरव बाबा की पूजन 15अप्रैल कार्य सिद्ध प्रार्थना भी की जाएगी। 16 अप्रैल को पूजन एवं शांति पाठ आराधना का कार्यक्रम होगा। 17 अप्रैल को विसर्जन कन्या भोज ब्रह्म भोज एवं प्रसाद वितरण भंडारा और जवारे विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न होगा महाकाली मठ में जवारे दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।