
लड़की बदलने का आरोप लगा तो दहेज मांगने की शिकायत की , पुलिस बोली- दोनों पक्ष कर रहे समझौता
हरदुआगंज । थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की बीते माह कस्बे के एक गेस्ट हाउस में गोद भराई की रस्म हुई थी , जिसके चंद दिनों बाद ही लड़का पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत की गई कि दिखाई गई लड़की के बजाय दूसरी लड़की से जबरन गोद भराई करा दी गई है । पुलिस ने बृहस्पतिवार दोपहर दोनों पक्षों को बुलाया तो पता चला कि लड़का पक्ष द्वारा लड़की बदलने के आरोप निराधार हैं । जिसके बाद लड़की पक्ष ने लड़का पक्ष पर अतिरिक्त दहेज के एवज में 20 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है । इससे लड़का पक्ष में हलचल मची हुई है । अब लड़का पक्ष स्थानीय लोगों की दखलंदाजी से पंचायत कर मामला रफा दफा करने में जुटा हुआ है । एसओ रवि चंद्रवाल ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह के लिए वार्ता चल रही है । फैसला नहीं हो पाने की दशा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।