
एक तरफ जहां सूबे की सरकार द्वारा बालश्रम रोकने के लिए तरह तरह के कदम उठाए जा रहे है।तो दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग नाबालिग बच्चों से मजदूरी करवाकर विभाग की धज्जियां उड़ाने में मशगूल हैं।उदाहरण स्वरूप विकास खण्ड तारून से गोशईगंज 84कोसी परिक्रमा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे नाली का निर्माणकार्य सरे राह नाबालिक बच्चो से कराया जा रहा है।