
डेह के डॉ बारुपाल को मिली इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन एफआईसीपी फेलोशि
डेह इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन एपिकॉन के 23 फरवरी को राष्ट्रीय सम्मेलन, नई दिल्ली में डेह निवासी डॉ किशनगोपाल बारुपाल हाल निवासी जोधपुर को इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन एफआईसीपी फैलोशिप से नवाजा गया है।डॉ बारुपाल इस उपलब्धि के लिए डेह में ख़ुशी की लहर थी और ग्रामवासियों ने बधाई दी|संपूर्ण भारत में 211 डॉक्टरों को मिली फेलोशिप जो समूचे डेह के लिए गर्व विषय है।डॉ किशनगोपाल बारुपाल वर्तमान में मथुरादास माथुर जोधपुर में कार्यरत है|
किसे दी जाती है फेलोशिप
डेह निवासी डॉ किशनगोपाल बारुपाल को फेलोशिप प्रदान की गई है। फेलोशिप के लिए चयनित फिजिशियन के पास एमडी के बाद 10 वर्ष का मरीजों के उपचार करने के अनुभव, टीचिंग एवं नई बीमारियों के सराहनीय योगदान के साथ-साथ नई-नई मेडिकल अपडेट से अपनी स्किल से मरीजों को राहत देने के लिए धरातल पर कार्य करने वाले डॉक्टरों को उक्त फेलोशिप से नवाजा जाता है।