
— 2 हजार 177 अभिभाषक नोटरी के पद पर नियुक्त, सूची जारी धामनोद के वकील मनोज गोयल का नाम भी शामिल।
रिपोर्ट पवन सावले
_केंद्र सरकार ने मप्र में 2 हजार 177 वकीलों को नोटरी के पद पर नियुक्ति दी है। पिछले दिनों इन पदों के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू किए गए थे। केंद्र के विधि विभाग ने पूरी सूची जारी की है। विधि विभाग ने 3 हजार 575 आवेदकों के साक्षात्कार के बाद फाइनल चुने गए वकीलों की सूची जारी की है। भारत सरकार द्वारा 2177 नोटरी के पद की सूची में सीरियल क्रमांक 105 पर एडवोकेट मनोज गोयल धामनोद का चयन हुआ है भारत सरकार के विधि कार्य विभाग की बेवसाइट “लीगल अफेयर्स” पर है।