
भारतीय रेल्वे ने जनरल टिकिट आनलाईन बुक करने की सुविधा प्रदान कर दी है।अब जनरल टिकिट पर यात्रा करने वाले यात्रीगणो को रेल्वे टिकिट काउंटर पर लंबी लाईन मे खड़े रहने की जरूरत नही पड़ेगी। बिना लाईन लगे जनरल टिकिट ले सकते है। भारतीय रेल्वे ने इसके लिए यूटीएस(UTS)नाम से एक एप्प बनाया है। इसके अलावा स्टेशनो पर टिकिट के लाए मशीने भी लगाई गई है। रेल्वे के इस प्रयास से जनरल टिकिट पर यात्रा करने वाले यात्रीयो को इसका बहुत फ़ायदा हो रहा है। अब कोई भी यात्री कही से भी अपना जनरल टिकिट बुक कर सकता है। रेल्वे ने पूर्व निर्धारित दूरी जो कि 20किमी•थी इस दूरी की सीमा को खत्म कर दिया है।रेल्वे की इस प्रयास से समय की बचत भी हीती है। यूटीएस(UTS) मोबाईल एप्प मोबाईल मे डाउनलोड कर इसका उपयोग करना बहुत आसान है।