
रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत MobNo9179977597
मनावर। जिला धार।। स्थानीय सांदीपनि विद्यालय में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। उपरोक्त शिविर में डॉ सुनील देसाई मनावर, डॉ सुरेखा जैन धामनोद एवं मलिन मोदी जिला चिकित्सक धार मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
शिविर में डॉक्टरों द्वारा तकनीकी दल के साथ छात्र- छात्राओं का मेडिकल चेकअप किया गया। तथा उन्हें स्वास्थ्य संबंधित सलाह दी गई। शिविर में उपस्थित डॉ सुनील देसाई ने बताया कि आज हमने शिविर में छात्र छात्राओं के ऑनलाइन यूडी आईडी बनाई और मौसमी बीमारियों को लेकर भी उनका हाल जाना। उक्त आयोजन बीईओ एवं बीआरसीई की टीम द्वारा संपन्न कराया गया।
आयोजन में मनावर विकासखंड के नवागत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मन्नालाल ठाकुर, लेखापाल रमेश नर्गेश, बीएसी भागीरथ राठौड़, अशोक सोलंकी, जन शिक्षक प्रकाश वर्मा, प्रवीण डावर, सुरेश पाटीदार, सुरेंद्र सोलंकी, तुलसीराम निगवाल, यशवंत मक़ाश्रे इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।