A2Z सभी खबर सभी जिले की

मनासा पुलिस को अपहृत बालक को दस्तयाब करने में मिली सफलता, मात्र 10 घंटे मे दस्तयाब कर परीजनो के सुपुर्द किया

 

मनासा।पुलिस अधीक्षक  नीमच  अंकित जायसवाल द्वारा दिनांक 18.04.2024 को ग्राम जुनामालाहेडा से अपहृत हुए बालक के संबंध में तलाश कर जल्द से जल्द दस्तयाबी करने हैतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा व थाना प्रभारी मनासा को निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच,  नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एसके यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालक को दस्तयाब करने में सफलता हासील की है।संक्षिप्त विवरण थाना मनासा पर फरियादी ने रिपोर्ट किया की मै ग्राम जुना मालाहेडा रहता हूं तथा बकरी चराता हूं। आज दिन में करीबन 03 बजे मेरा लडका घर के बाहर खेल रहा था जो बहुत देर तक घर नहीं आया तो मेरी पत्नि ने लडके की तलाश गांव मे की लेकिन कोई पता नहीं चला, फिर मेरी पत्नि ने मुझे फोन कर बताया तो मैं कुकडेश्वर से घर आया व मैने तथा मेरे परिवार के लोगो ने लडके की तलाश मेरे गांव तथा आस पास के गांवो मे अभी तक की लेकिन लडके का कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे नाबालिंग लडके को बहला फुसला कर ले गया है।सूचना पर थाना मनासा पर अपराध कं 193/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा थाना प्रभारी एस के यादव के निर्देशन में अपहृत बालक की पतारसी की गई बाद अपहृत बालक को पुलिस टीम द्वारा मात्र 10 घंटे मे सकुशल दस्तयाब कर परीजनो के सुपुर्द किया गया।सराहनीय कार्य – इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि तेजसिंह सिसोदिया, आर 264 पंकज राठोर आर 05 अनील असवार आर 354 धर्मेन्द्र सिंह, आर 21 सुनील प्रजापति का विशेष योगदान रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!