भाजपा की पहली लिस्ट में केवल एक मुस्लिम नाम
भाजपा की पहली लिस्ट में केवल एक मुस्लिम नाम

रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब — भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है । लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 195 प्रत्याशीओं के नाम शामिल हैं। दिल्ली से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, डाक्टर हर्ष वर्धन और मीनाक्षी लेखी को टिकट नही दिया गया है। पार्टी द्वारा इस लिस्ट में देश के 16 राज्यों को कवर किया गया है। इस लिस्ट में अमित शाह , राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया , शिवराज सिंह चौहान जैसे बड़े नाम शामिल हैं। बंगाल की आसनसोल सीट से भोजपुरी गायक पवन सिंह को टिकट दी गई है, यहां पर शत्रुध्न सिन्हा टीएमसी से मौजूदा सांसद हैं । जारी की सूची में एकलौते मुस्लिम उम्मीदवार डॉ एम अब्दुल सलाम ही अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। माना जा रहा था कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास विचारधारा के अंतर्गत मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज़ हुसैन जैसे कद्दावर चेहरे इस में लिस्ट में शामिल होंगे परन्तु इनके नाम निदारद रहें। उम्मीद है कि इनका नाम अगली सूची में शामिल हो सकता है। बता दें कि डॉ एम अब्दुल सलाम को भाजपा ने केरल की मुस्लिम बहुल मलप्पुरम सीट से टिकट दिया है। वे केरल के तिरूर में बनी कालीकट यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर रहे हैं।