रोडवेज कोटा से हरिद्वार के लिए बस चलेगा, कोटा से हरिद्वार 17 घंटे में पहुंच जाएगा- राजस्थान रोडवेज का कोटा डिपो हरिद्वार के लिए बस संचालित करेगा, पहले इस रोड पर बूंदी डिपो की बस चलती थी, डीपो के मुख्य प्रबंधक अजय मीणा ने बताया कि काफी समय से हरिद्वार के लिए बस की डिमांड थी, इसे देखते हुए नहीं बस संचालन का निर्णय लिया गया है, कोटा से शनिवार दोपहर 1. 20 बजे संजय नगर स्थित बस स्टैंड से व 1. 50 बजे नयापुरा बस स्टैंड से चलेगी, बूंदी, टोंक, निवाई होते हुए अगली सुबह 8:30 हरिद्वार पहुंचेगी, हरिद्वार से वापसी में दोपहर 3:00 बजे चलेगी जो अगले दिन कोटा 9.10 पर पहुंचा देगी l