A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

पीलीभीत के प्रजित शुक्ला ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में जीता गोल्ड

विज्ञापन

पीलीभीत: के प्रजित शुक्ला ने डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली में आयोजित उत्तर प्रदेश प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 23 से 28 जुलाई तक उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी।

ऑल इंडिया कोऑपरेटिव शुगर फैक्टरीज के प्रेसिडेंट रोशन लाल शुक्ला के परपौत्र प्रजित शुक्ला ने उत्कर्ष और दिग्विजय के साथ टीम इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी इस उपलब्धि पर उनके पिता एडवोकेट पीयूष शुक्ला, माता संगीता शुक्ला (पूर्व सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम) और कोच अमित यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की

 

प्रजित को यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जी.एस. सिंह और विधायक सुरेश्वर सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। यह प्रजित की पहली बड़ी जीत नहीं है; इससे पहले वह जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में भी पहला और तीसरा स्थान प्राप्त कर चुके हैं।

Related Articles

 

इस प्रसन्नता ओर गौरव के पलो मे अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक बाजपेई, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीधर पांडेय, मंडल महामंत्री आकाश शर्मा, नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक युवा टीम के अध्यक्ष एवं महासचिव गण आशीष दीक्षित, अमित अवस्थी, अतुल शर्मा, विवेक पाण्डेय , विवेक अवस्थी, अमित दीक्षित, केशव दीक्षित आदि ने प्रजीत को उनके निवास पर पहुँच कर पुष्प माला व पटका पहना आशीर्वाद ओर स्नेह प्रदान किया साथ ही वर्तमान उपलब्धि को यादगार बनाने हेतु अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का स्मृति चिन्ह प्रदान किया

इस सुखद पलो के साक्षी बनने हेतु परिवार जन ताऊ, ताई, मम्मी, चाचा, चाची सभी की उपस्थिति ने वातावरण को ओर अविस्मरणीय बना दिया, अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा प्रजित के उज्ज्वल भविष्य हेतु ईश्वर से कामना करती है की वो इसी तरह जिले का परिवार का समाज का नाम रोशन करता हुआ जीवन मे सदैव सफलता प्राप्त करे

ब्राह्मण महासभा इनडोर शूटिंग रेंज के लिए देगी ज्ञापन: सांसद, विधायक और DM से की जाएगी मांग पीलीभीत: ब्राह्मण महासभा ने इनडोर शूटिंग सुविधा हेतु ज्ञापन देने का किया ऐलान, जनप्रतिनिधियों से की अपील इनडोर शूटिंग के लिए स्थान की मांग: जिलाध्यक्ष अशोक बाजपेयी के नेतृत्व में ब्राह्मण महासभा सौंपेगी ज्ञापन

Back to top button
error: Content is protected !!