
रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
दौसा। जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा ने शहर के एक कोचिंग संस्थान में करीब 300–400 छात्र छात्राओं को देश में बढ़ते हुए साइबर क्राइम जिसे कंप्यूटर , मोबाइल,इंटरनेट एवं अन्य प्रकार के डिजिटल उपकरणों का उपयोग से होने वाले अपराध,पोक्सो एक्ट जो कि बच्चों के साथ उत्पीड़न और यौन शोषणों से बचाने के लिए बनाया गया है, सिटीजन राजकॉप जिसे राजस्थान पुलिस द्वारा लांच किया गया एक मोबाइल एप्लीकेशन है नागरिकों को पुलिस की विभिन्न सेवाओं के लाभ के लिए बनाया गया है आदि के बारे में समझाकर जागरूक किया ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों को होने से बच सकें। कोचिंग संस्थान की ओर से पुलिस अधीक्षक सागर राणा व पुलिस उप अधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।