A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशहरदोई

अपहरण की घटना निकली फर्जी पुलिस ने अप्रहत व उसके दो अन्य साथियों को भेजा जेल

शाहाबाद,हरदोई। NEET की तैयारी कर रहे छात्र के परिजनों को आया था फोन 5 लाख दो तेरा बेटा मेरे कब्जे में है परिजनों को फोन आने पर उनके होश उड़ गए। छात्र ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रची थी अपनी ही झूठे अपहरण की साजिश
मामला दो जनपदों से था हरदोई जनपद का रहने वाला था छात्र और शाहजहांपुर जनपद में कर रहा था कोचिंग दोनों जनपदों की पुलिस हुई सक्रिय और घटना का किया खुलासा। तीनों आरोपियों को पुलिस में भेजा जाए लास्ट तक पुलिस को करते रहे गुमराह NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र के अपहरण की सूचना से हरदोई और शाहजहांपुर दोनों जिलों की पुलिस में मचा हड़कंप , दोनों ही जिलों की पुलिस छात्र की बरामदी के लिए लगी कई टीमें हरदोई के थाना शाहबाद का रहने वाला छात्र आरिश शाहजहांपुर की चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हयातपुरा में पढ़ने जाता था नीट की कोचिंग वही अपने साथियों के साथ स्वयं अपनी अपहरण के रची साजिश कोचिंग के बाद छात्र आरिश वापस अपने घर नही लौटा बल्कि उसके फोन से आई उसके ही अपहरण की खबर , बदले में किडनैपर ने मांगे थे 5 लाख रुपए छात्र की लोकेशन जब शाहजहांपुर में मिली तो जनपद शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीना ने पुलिस की दो टीमों को लगा दिया खुलासे में इधर शाहाबाद की भी पुलिस शाहजहांपुर की पुलिस के साथ ढूंढने का कर रही थी प्रयास
अचानक नगरिया मोड़ के एक ढाबा मालिक के फोन से आरिश ने खुद ही बता दी अपनी लोकेशन।
तत्काल शाहजहांपुर कोतवाली पुलिस हरदोई के शाहाबाद की पुलिस,परिजन और एसओजी जब पहुँची ढाबे पर तब मिट्टी से सना हुआ ढाबे पर बैठा मिला छात्र आरिश। शुरुआती पूछताछ ने छात्र आरिश ने अपहरण की जो कहानी बताई पुलिस को वो गले नही उतरी, छात्र आरिश ने खुद को लास्ट टाईम जहाँ खेत में पड़ा पाया वो जगह भी पुलिस को दिखलाई। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हकीकत जानकर उड़ गए सबके होश उसने बताया कि मैं स्वयं अपने दो साथियों के साथ रची थी फर्जी अपहरण की घटना परिजनों से लेना चाहता था रुपए वही उपरोक्त मामले में शाहबाद पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर दिनांक 8 अप्रैल 2024 को मुकदमा अपराध संख्या 164 बात 24 धारा 364 ए में अभियोग पंजीकृत कर डी में लगा दी थी जिसमें आज दिनांक 9 अप्रैल 2024 को छात्र आरिफ खान पुत्र अनीश खान उम्र 18 वर्ष अरबाज पुत्र नसरुद्दीन उम्र लगभग 18 वर्ष राजकंजर पुत्र प्रमोद उम्र लगभग 18 वर्ष को गिरफ्तार कर उपरोक्त मुकदमे में पुलिस ने धारा बढ़ोतरी कर 420 120 बी 182 507 की बढ़ोतरी कर जेल भेजा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!