
मंचिरयाला के विधायक प्रेम सागर राव ने कहा कि उगादी त्योहार के दौरान लोगों को खुश और स्वस्थ रहना चाहिए। उगादि दिवस मनाने के लिए मंगलवार शाम मंचार्य स्थित उनके आवास पर पंचांग श्रवण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वैदिक विद्वानों ने राशियों की स्थिति बताई. कार्यक्रम में विधायक के परिजनों समेत पार्टी नेता शामिल हुए.