
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
- *लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण में न पहुंचने वाले 51 कार्मिकों पर एफआईआर दर्ज होगी।नेहा बंधु*
मैनपुरी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण में न पहुंचने वाले 51 कार्मिकों पर एफआईआर दर्ज होगी। सीडीओ नेहा बंधु ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 15 और 16 अप्रैल को शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम के लिए प्रशिक्षण दिलाया गया। इस प्रशिक्षण में 23 पीठासीन अधिकारी और 28 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपसि्थत रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सीडीओ नेहा बंधु ने इन सभी के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं। सीडीओ ने कहा कि मतदान कार्य में जो भी लापरवाही करेगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।