
Dr Anil Kumar Lalitpur
मतदान कर राष्ट्र में अपनी सक्रिय भूमिका करें सुनिश्चित – प्रबंधक श्री
कमलेश चौधरी
श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का किया गया आयोजन, दिलवाई शपथ।
श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय में आज मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रबंधक श्री कमलेश चौधरी के महाविद्यालय आगमन पर प्राचार्य डॉक्टर जी एस तोमर ने स्वागत किया एवं कार्यक्रम सभागार तक पहुंचाया । कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार ने मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य जी को माला पहनाकर स्वागत किया।
प्रबंधक श्री कमलेश चौधरी ने कहा मतदान राष्ट्र की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है । अब्राहम लिंकन ने कहा था की मतपत्र गोली से भी ज्यादा मत मजबूत है । मतदान महादान है , इसका उपयोग अवश्य करें यह आपका अधिकार है।
प्राचार्य डॉक्टर जे एस तोमर ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है, जिसको अवश्य करें साथ ही छात्रों को संदेश दिया कि अगर किसी कारणवश आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं आया है तो आप वोटर लिस्ट में अपना नाम अंकित करवाए एवं मतदान का प्रयोग करें, वोट अवश्य करें। सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो का नारा दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार ने सभी छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने एवम त्रुटियों के सुधार हेतु क्रमशः फॉर्म 6 व फॉर्म 8 की जानकारी दी। तत्पश्चात प्राचार्य जी की निर्देशन में सभी छात्र, छात्राओं एवम शिक्षकगणों ने मतदान करने की शपथ ली । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर खुशबू सिद्दीकी ने किया। इस दौरान प्रबंधनतंत्र की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकाश चौधरी, गौरव चौधरी , प्रणव चौधरी एवं शिक्षक गणों में प्रोआदित्य मिश्रा प्रो अभिषेक रावत प्रो राकेश राजन प्रो बृजेश पटेरिया प्रो डॉ रामेंद्र कुमार प्रो प्रदीप कुमार प्रो भावना प्रो निशी श्रीवास्तव प्रो नीतू शर्मा प्रो डॉ खुशबु सिद्दिकी प्रो चेलसी जैन प्रो एकता शर्मा प्रो महेंद्र कुमार प्रो आकाश राय, सुमन कुमार, भगवानदास, सूरज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।