
*पेड़ों की छांव में लोग पा रहे गर्मी से राहत*
सरीला(हमीरपुर):- भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 27 व अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी के साथ बढ़ रही उमस ने समस्या बढ़ानी शुरू कर दी है। रही सही कसर बिजली कटौती पूरी कर रही है। बार-बार बिजली की ट्रिपिंग से दिन में बिजली के घंटों गुल रहने से परेशानी यह खड़ी होती है कि तेज धूप में लोग बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते और घर के अंदर बिजली न होने पर पसीना-पसीना होते हैं। दोपहर होते-होते गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। सूरज की तल्खी से लोगों का हाल-बेहाल था। दोपहर को तेज धूप और लू के कारण घरों से बाहर निकल पाना भी मुश्किल हो गया। जरूरी कामों के लिए ही लोग अपने घरों से बाहर निकले। सूरज की तेज तपन लोगों को परेशान कर रही थी। गर्म हवाओं से लोगों का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया। गर्मी से बचने के लिए लोगों ने तरह-तरह के उपाय करते हुए नजर आ रहे थे। धूप से बचने के लिए बाजारों में लोग गमछा, टोपी आदि का इस्तेमाल करते हुए नजर आए, वहीं गांवों में लोग पेड़ों की छाव में गर्मी से राहत पा रहे हैं।
फ़ोटो:- चंडौत गांव में पेड़ों की छांव में लोग पा रहे गर्मी से राहत।