
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर जिला भभुआ पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए औचक निरीक्षण अभियान तेज कर दिया है निरीक्षण के दौरान सिरिसता संधारित पंजी दागी डोसियर जैसी पंजीयकों का अवलोकन किया और कयी कांडों का भी नाषपादन किया और वारंटी अपराधियों की गीरफतारी का निर्देश दिया और शराब तस्करों और खनन माफियावों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकी लोकसभा चुनाव सही तरह से संपादित हो इसी क्रम में मंगलवार को औचक निरीक्षण किया