A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

सिरोही स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

सिरोही, 22 अप्रेल। सिरोही स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन मंगलवार को डीओआईटी सभागार में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने कहा कि स्थापना दिवस के सम्बन्ध में कार्यक्रमों का आयोजन 29 व 30 अप्रैल और 1 मई को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन तीन दिवसों में विभिन्न कार्यक्रमों यथा मंगल आरती, शोभा यात्रा, तलवार प्रदर्शनी व कला मंडल, दीपदान व भजन संध्या, श्रमदान व पौधारोपण, मेहंदी प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी, म्यूजिकल चेयर रेस, स्केच व निबंध प्रतियोगिता, मटका दौड, फैंसी ड्रेस, कवि सम्मेलन, फटाफट साफा प्रतियोगिता, दादा पोता-दादी पोती दौड, करियर गाइडेंस व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। जिला कलेक्टर चौधरी ने इन कार्यक्रमों के सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को आमजन की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं के नोडल अधिकारियों को प्रतियोगिताओं के नियमों व अन्य सूचनाओं का अधिकतम प्रचार-प्रसार करने की बात भी कही। उन्होंने कार्यक्रमों के आयोजन में भामाशाहों की सहभागिता के सम्बन्ध में भी आवश्यक समन्वयन की बात कही साथ ही तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करने व समयबद्ध कार्यवाही करने की बात भी कही। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, आबू पर्वत उपखंड अधिकारी डॉ अंशुप्रिया, आबूरोड उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा, पिंडवाडा के उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर, सिरोही उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, डीएसपी मुकेश चौधरी सहित संबंधित प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!