
हत्या के प्रयास को लेकर नौ आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर पुलिस ने रंजिशन पीडित पर जानलेवा हमले को लेकर नौ आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, तोडफोड, मारपीट व धमकी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के सरपतहा मिश्रपुर निवासी शिवमंगल मिश्र के पुत्र रामयश ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि तेरह मई को सुबह छः बजे वह दरवाजे पर मौजूद था। जमीनी रंजिश को लेकर उसके पड़ोसी माताभीख मिश्र के पुत्र उदयराज व उदयराज के पुत्र प्रियांशू व दिव्यांशू, रामकिशोर के पुत्र शंभू नाथ व हरि नारायण, शंभूनाथ के पुत्रगण अभिषेक व रवि, शिवनारायण के पुत्र सोनू तथा रेखा ने लाठी डंडा तमंचे से लैस होकर गालियां देने लगे। पीड़ित ने मना किया तो आरोपियों ने मिलकर पीड़ित को लाठी डंडे व कुल्हाडी से मारापीटा। हमले में पीडित को अधिक चोट होने वह बेहोश हो गया। वही उसके परिवार के अरूण मिश्र भी गंभीर चोट के कारण मरणासन्न हो गये। वहीं परिवार के रिंकी व शान्ती मिश्रा को भी चोटें आयीं है। पीड़ित के परिजनों ने हल्लागुहार मचाया तो आरोपी घर की चारपाई बर्तन आदि सामान तोडकर नष्ट कर दिया। लोगों को जुटता देख पीडित जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी उदयराज समेत नौ के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। सांगीपुर एसओ मनीष तिवारी का कहना है कि केस दर्ज किया गया है। शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।