
- हर्षोल्लास के साथ मना ईद~उल~अज़हा का त्यौहार
मुस्लिम समाज ने सामूहिक ईदगाह पर अदा की मुख्य नमाज
देश और दुनिया के साथ आगर मालवा में भी ईद~उल~अज़हा का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद अल-अधा, ज़ुलहिज्जा के 10वें दिन और इस्लामी कैलेंडर के 12वें महीने में मनाया जाता है. इस मौके पर ईदगाह या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है. इस पर्व पर इस्लाम धर्म के लोग साफ-पाक होकर नए कपड़े पहनकर नमाज पढ़ते हैं और उसके बाद कुर्बानी देते हैं.
[6/7, 10:25 AM] Arif Khan: आज पूरे देश में बकरीद का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बकरीद को ईद-उल-अजहा, ईद उल जुहा, अथवा ईद उल बकरा के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार त्याग और इंसानियत का प्रतीक माना जाता है. इस्लाम धर्म में इसे ‘Festival of Sacrifice’ यानी ‘कुर्बानी का त्योहार’ भी कहा जाता है.