A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेश
Trending

सबध्रा योजना की समीक्षा प्रक्रिया भुवनेश्वर से शुरू, रक्षा बंधन पर जारी होगी तीसरी किस्त

ओडिशा सरकार की महत्वाकांक्षी ‘सबध्रा योजना’ की समीक्षा प्रक्रिया का औपचारिक शुभारंभ भुवनेश्वर के सनी विहार आंगनवाड़ी केंद्र से किया गया। यह पहल भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) संबलपुर और महिला एवं बाल विकास विभाग (W&CD) के सहयोग से शुरू की गई है।

इस समीक्षा के तहत अगले एक महीने में राज्यभर की लगभग 22,000 महिलाओं से फीडबैक लिया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और अन्य सामाजिक सेवा समूहों के स्वयंसेवक इस डेटा संग्रहण में सहयोग करेंगे।

राज्य की उपमुख्यमंत्री श्रीमती परिडा ने बताया, “तीसरी किस्त रक्षा बंधन पर वितरित की जाएगी और हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी पात्र महिलाएं योजना में शामिल हों।” उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार छूट गई लाभार्थियों को राशि भेजने की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में तय कर दी जाएगी।

समीक्षा प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद राज्य सरकार योजना में नए आवेदन स्वीकार करना भी शुरू करेगी।

Related Articles

गौरतलब है कि महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से शुरू की गई सबध्रा योजना की दूसरी किस्त से 1.83 लाख से अधिक महिलाओं को बाहर कर दिया गया था, जिससे योजना की पारदर्शिता और क्रियान्वयन को लेकर कई सवाल उठे थे।

अब सरकार इस समीक्षा के जरिए पुनः सभी महिलाओं को योजना से जोड़ने और सुधारात्मक कदम उठाने की दिशा में काम कर रही है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!