A2Z सभी खबर सभी जिले की

सीडीओ बने शिक्षक प्रतियोगी छात्रों को‌ दिये उपयोगी टिप्स

अलीगढ़ न्यूज़

सीडीओ बने शिक्षकप्रतियोगी छात्रों को दिए उपयोगी टिप्स

एसएमबी इंटर कॉलेज में संचालित अभ्युदय कोचिंग केंद्र का किया निरीक्षण

Related Articles

अलीगढ़ 23 जुलाई 2025  मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत एसएमबी इण्टर कालेज में संचालित कोचिंग केन्द्र में यूपीएससी, यूपीपीएससी, एसएससी एवं नीट की कक्षाओं का निरीक्षण किया और छात्रोे को मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन प्रदान किया। निरीक्षण के द्वौरान कोर्स- कोर्डिनेटर उमेश प्रताप सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीन कुमार और एमटीएस अविनाश कुमार उपस्थित रहे।

सीडीओ सर्वप्रथम यूपीएससी की कक्षा में में गए। कक्षा में अध्यापन करा रहे शिक्षक विप्रेश शर्मा से विषय और टॉपिक की जानकारी प्राप्त कर छात्र-छात्राओं को अपना परिचय देने के उपरांत आईएएस, आईपीएस आदि पदों पर चुने जाने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा प्रणाली की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कैबिनेट सचिव से लेकर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और पीसीएस अधिकारियों के अधिकार, कर्तव्य, दायित्व की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रों से संवाद कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, समय प्रबंधन और सतत अध्ययन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों को उपयोगी टिप्स प्रदान किये। सीडीओ ने अपनी व्यक्तिगत् तैयारी के अनुभवों और अपने सहपाठियों के प्रयासों पर विस्तृत चर्चा करते हुए छात्रों को रोमांचक अनुभव प्रदान किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने नीट की कक्षा का निरीक्षण कर छात्रों से संवाद किया। छात्रों से नीट की परीक्षा प्रणाली और उनकी तैयारी की जानकारी ली व छात्रों को पर्याप्त समय पढ़ने, खुद को स्वस्थ रख कर सतत तैयारी करने को प्रेरित किया। एसएससी की कक्षा के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने अध्यापन करा रहे शिक्षक से विषय और टॉपिक की जानकारी ली। सीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। जिसके तहत  जिले के एसएमबी इंटर कॉलेज में निःशुल्क कोचिंग का नया सत्र प्रारंभ है। इस बार IAS/ PCS, NEET, SSC/ Banking एवं एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है।

कोर्स- कोर्डिनेटर उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित यह योजना समाज के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं  को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समान अवसर प्रदान करती है। कोचिंग में अध्यापन के लिए विषय विशेषज्ञों के साथ प्रशासनिक सेवा में कार्यरत अधिकारियों को फैकल्टी के रूप में जोड़ा गया है। इससे कोचिंग की गुणवत्ता और मार्गदर्शन दोनों को मजबूती मिली है। पिछले सत्र यानी वर्ष 2024-25 में अभ्युदय कोचिंग की छात्रा भूमि वार्ष्णेय ने नीट परीक्षा 2025 में आल इंडिया रैंक 6442 हासिल किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!