
ग्राम पनवड़िया में भर-भराकर गिरा बेवा महिला का घर
फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार रात करीब तीन बजे गांव पनवड़िया में एक घर भर-भराकर गिर गया। परिवार तीन लोग चपेट में आकर मामूली चोटिल हो गए। प्रधान महावीर सिंह की सूचना पर राजस्व टीम ने घटना स्थल की जांच पड़ताल करके रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी है।
जानकारी के मुताबिक गांव पनवड़िया निवासी बेवा विद्यावती अपने परिवार के साथ गांव के बाहरी साइड में मौजूद कच्ची दीवार वाले घर में रहती थी। पिछले समय हुई लगातार बारिश से दीवारों में दरार पड़ गई। विद्यावती ने बताया शनिवार को दीवारों में पड़ी दरार बढ़ी तो वह बच्चों के साथ मकान के बाहर सो रहे थे। रात में करीब 3 बजे मकान भर भराकर गिर गया। और दीवारों की मिट्टी मकान की सीमा से बाहर रोड़ पर गिरने से विद्यावती,पुत्र अतुल, पुत्रवधू आंचल,पुत्र सुधांशु चोटिल होने से बच गए। हालांकि बाहर सोने से बढ़ा हादसा टल गया।
विद्यावती के पुत्र अतुल ने बताया की माला में बक्सा, गेहूं की कुठिया, और चारपाई दब गई जिन्हें गांव वालों की मदद से बाहर निकाल लिया गया।
प्रधान महावीर सिंह की सूचना पर पहुंचे राजस्व टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी है।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली