
*ब्रेकिंग*
*अम्बेडकर नगर*
*जनपद के पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
*शातिर चोर व मास्टरमाइंड शशिकांत पुत्र कन्हैयालाल के साथ साथ चोरी में तीन आरोपी समेत चार गिरफ्तार, ट्रैक्टर ट्राली बरामद*
जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान चोरी की एक अदद ट्रैक्टर ट्राली व चाकू बरामद की गई है। बुधवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित चल रहे शशिकांत पुत्र कन्हैयालाल निवासी भूषण गली शहजादपुर, मनोज प्रजापति पुत्र कुंडली निवासी काजीपुर थाना इब्राहिमपुर और योगेन्द्र कुमार पुत्र पतिराम निवासी लोरपुर ताजन कोतवाली अकबरपुर को बुधवार को जमुनीपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक अदद ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, राम भरोस प्रजापति व हरेंद्र यादव शामिल रहे। वहीं अलीगंज थाने के उपनिरीक्षक मोहम्मद शरीफ खां और कांस्टेबल मोहम्मद उवैश ने मोजनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से लेड़ी उर्फ अली अहमद पुत्र जमालुद्दीन निवासी मोहल्ला राजघाट छज्जापुर कोतवाली टांडा को एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आर्म्स एक्ट में उसे जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ पहले से ही आबकारी और आयुध अधिनियम में मुकदमें दर्ज हैं।