A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

अंत्येष्टि स्थल के लिए दान दी एक करोड़ की जमीन

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

‘ अंत्येष्टि स्थल के लिए दान दी एक करोड़ की जमीन

अलीगढ़

क ओर जहां एक – एक इंच जमीन के लिए लोग मरने – मिटने पर आमादा हो जाते हैं , वहीं दूसरी ओर लोधा ब्लॉक के गांव जिरौली डोर के ग्रामीणों करीब एक करोड़ की कीमत की जमीन को गांव में अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए दान में दे दिया । गांव के 22 ग्रामीणों ने अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध न होने पर करीब एक करोड़ कीमत की अपनी निजी जमीन अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए दान में दे है । बुधवार को इस जमीन का कोल तहसील हुआ है । गांव के 12 लोगों ने दिसंबर 2023 में करीब दो बीघा जमीन दान की थी । अब 10 और ग्रामीणों ने करीब ढाई बीघा जमीन दान है । ग्राम प्रधान जितेंद्रपाल सिंह और जंगजीत सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण बुधवार को कोल तहसील पहुंचे । यहां सब रजिस्ट्रार कार्तिकेय गुप्ता कार्यालय में तहसीलदार अवनीश कुमार के नाम अपनी निजी जमीन का बैनामा किया । इस भूमि की बाजारू कीमत करीब 60 लाख आंकी गई है । ग्रामीणों के अनुसार गांव अंत्येष्टि स्थल के नाम एक भूमि दर्ज है , लेकिन वर्षों से पानी भरा रहने के कारण यह स्थल पोखर के रूप में बदल चुका है । ऐसे में ग्रामीणों को किसी मृत्यु हो जाने पर खेतों में अंत्येष्टि करनी पड़ती थी । पंचायतराज विभाग की ओर से गांव में 25 लाख की धनराशि से एक अंत्येष्टि स्थल बनाने का प्रस्ताव मिला ।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!