
आलीराजपुर: अखंड भारत कि न्यूज़-रिपोर्टर करणसिंह बामनिया

नरसिन्हानंद धाम : समस्त धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ब्रह्मलीन प.पु.श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री नारसिन्हानंद जी महाराज (बापूजी) संस्थापक-सनातन सेवा आश्रम द्वारा बाबा रामदेवजी का मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है | सभी श्रद्धालु भक्तों से निवेदन है, कि मेले में पधारकर बाबा रामदेवजी के दर्शन का लाभ लेवे एवं तन-मन-धन से सहयोग प्रदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनावे | इस अवसर पर इस पुण्य स्थली को पावन सरिता से निर्मल कर घर -घर राम नाम का दीप जलाकर मुख में राम और हाथ में काम को चरितार्थ कर पुरे क्षेत्र कि अलग पहचान बनाने वाले ब्रह्मलीन परम पूज्य पतित पावन, प्रातः स्मरणीय श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री नरसिन्हानंद जी महाराज (बापूजी) के पावन दर्शन कर अपने आपको कृतार्थ करे |
आयोजक: सनातन सेवा आश्रम ,आलीराजपुर (म.प्र.)
विनीत:- महामंडलेश्वर स्वामी श्री गजानन्दजी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी श्री चंद्रनान्दजी महाराज,महामंडलेश्वर स्वामी श्री आनंदानन्दजी महाराज, श्री हरसिन्हानन्दजी महाराज, श्री हरिशानान्दजी महाराज ,साध्वी पुर्नेश्वरी दीदी |