
राज्यमंत्री, राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार एवं जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य व्यापक स्तर पर कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्यों को तत्परता और सक्रियता से गति प्रदान की जाए और नुकसान का आकलन कर आपदा के तहत सहायता के प्रस्ताव तैयार किए जाएं।
बैठक में जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी ने आश्वस्त किया कि जिला प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की समुचित पालना की जाएगी। एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने पीपीटी के माध्यम से आपदा प्रबंधन एवं सहायता के तहत जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित परिसंपत्ति, नुकसान और अन्य जानकारी दी।
इस दौरान विधायक कोटपुतली हंसराज पटेल, एसडीएम बृजेश चौधरी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।