
पानी निकासी व डूबी फसल का लिया जायज़ा दिए सख्त निर्देश
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां डीग जिले के कस्वा पहाड़ी क्षेत्र में लगे गॉंव घोसिंगा, जीराहेड़ा में बरसात का पानी एकत्रित होने से किसानों की फसल पानी मे डूब रही है ! पंजाब और हरियाणा में पानी की आवक होने से राजस्थान से सटे गॉंवों में पानी आने से किसानों के खेतों में पानी एकत्रित होने लग गया जिससे फसल नष्ट होती जा रही है जिसको लेकर कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने गॉंवों में जाकर हालातो का जायज़ा लिया और अस्थाई तौर पर पंप सेट लगाकर खेतो में पानी निकासी का निर्देश जारी किया ! वही ऐंचवाडा,नोनेरा, नंदेरा, सहेड़ा डूब क्षेत्र के गॉंवों में रविवार को विधायक नौक्षम चौधरी पहुंची ऒर हालातो का जायज़ा लिया ! ग्रामीणों का कहना था कि यहाँ अभी तक कोई निस्तारण नही किया गया है जिससे हर साल इन दिनों में पानी का जल भराव रहता है और फसल नष्ट हो जाती है ! इन सभी परेशानियों को सुन विधायक एक्शन मोड़ पर आई ओर सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर बुला जल्द ही पानी निकासी का आदेश दिया ! इस मौके पर उप जिला कलेक्टर, तहसीलदार, सिंचाई विभाग के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे !