
बीकानेर से बड़ी ख़बर
अनूपगढ ज़िला पुनर्गठन मामलें में एक आदेश से जनता में विरोध !
कृषि के आदेश में छत्तरगढ़ और पूगल की कुछ ग्राम पंचायतों को दर्शाया गया अनूपगढ में
पिछले चुनाव में इस मुद्दे पर हुआ था आंदोलन बाद में आदेश हुआ था संशोधित
अब फिर गर्माया मुद्दा , खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ ने कहा
हमने और केंद्रीय मंत्री जी ने आलाधिकारियों से बातचीत की है
संभवतया किसी गफ़लत के चलते हुआ होगा ऐसा
ये सब पंचायतें खाजूवाला पंचायत समिति में शामिल रहेगी
इधर आमजन में इस फ़ैसले को लेकर विरोध शुरू हो गया है
वही अनूपगढ ज़िला कलक्टर अवधेश मीना ने कहा
विसंगति के चलते ऐसा हुआ होगा , हमने अपना फ़ीडबैक दे दिया है