
आज नूतन वर्ष की पूर्व संध्या पर गया के आज़ाद पार्क में नूतन वर्ष अभिनन्दन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्म में बिहार सरकार के माननीय मंत्री dr प्रेम कुमार भी उपस्थित हुए। कार्यकर्म को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष dr मनीष पंकज मिश्रा, राणा रंजीत सिंह, सुभाष कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार शाह, वन टी वर्णवाल, बव न सिंह मीडिया प्रभारी, विकाश शाह, सारिका वर्मा, रेखा वर्णवाल, ओम प्रकाश सिंह, बबलू आर्या, कमल लाल बारीक, सुनील बॉन्बैया, प्रमोद चौधरी, भोला पटेल, संजय वर्णवाल समेत अन्य लोग सक्रिय देखे गए।