
रीवा – रीवा में कुछ दिन पहले ही सट्टा खेलते हुए युवक से बरामद हुऐ थे 1 करोड़ 29 लाख पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी के घर से एक करोड़ 29 लाख रुपए कैश बरामद हुए इसके अलावा दो कॉलिंग सूटकेस भी बरामद हुई जो की पैड मोबाइल और उन उपकरणों से लैस थे जिससे आरोपी ऑनलाइन सट्टे की बुकिंग भी करता था
इसके साथ ही पुलिस ने दो लैपटॉप दो कॉलिंग पीटी दो डायरी तीन एंड्रॉयड फोन, 21 नाग एटीएम कार्ड 14 चेक बुक कर पासबुक और 9 लीटर अंग्रेजी शराब को भी जप्त किया इसके अलावा पुलिस ने कुछ खातों को भी सीज भी करवा दिया है, जिसमे 35 लाख रुपए जमा थे
लिंक भेज कर लगवाता था IPL का सट्टा
बताया गया कि आरोपी लिंक भेज कर आईपीएल मैच जीत हर कदम वेबसाइट की लिक कस्टमर को भेजता था जिसके जरिए कस्टमर आईपीएल मैच से जीत और हर का दम लगाते थे पुलिस ऑफ साइबर की निगाहें से बचने के लिए साथी अपराधी कुछ दिनों के बाद लिंक को बदल दिया करते थे जिसमें वह पुलिस की निगाह में नहीं आते थे l
जांच करेगा ED और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
जानकारी के लिए बता दे इस पूरे मामले पर पुलिस ने खुलासा करने के बाद पहली कड़ी की जांच कर रही है। जिसमें 95 लाख की झूठी शिकायत लेकर थाने पहुंचे युवक शिवम गुप्ता के पास इतनी मोटी रकम कैसे आई
इसका पता लगाने के लिए पुलिस के द्वारा ED और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी दी है साथ ही इन फर्जी खाता धारकों को भी पता लगाया जा रहा है जो आरोपी को रकम ट्रांसफर के लिए किराए पर अपना खाता उपलब्ध कराते थे ,ED , IT एजेंसी कर सकती जांच हो सकती हैं बङी कार्यवाही |