A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशरीवा

रीवा – रीवा शहर में हो सकता हैं बङा खुलासा ED , IT की एजेंसी कर सकती है जांच ? करोड़ों रुपए का हो सकता है खुलासा जाने पूरा मामला !

शिकायत कर्ता ने IPL सट्टे में हारे थे 95 लाख, लिंक भेज कर लगवाता था IPL का सट्टा ?

रीवा  – रीवा में कुछ दिन पहले ही सट्टा खेलते हुए युवक से  बरामद हुऐ थे 1 करोड़ 29 लाख पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी के घर से एक करोड़ 29 लाख रुपए कैश बरामद हुए इसके अलावा दो कॉलिंग सूटकेस भी बरामद हुई जो की पैड मोबाइल और उन उपकरणों से लैस थे जिससे आरोपी ऑनलाइन सट्टे की बुकिंग भी करता था

इसके साथ ही पुलिस ने दो लैपटॉप दो कॉलिंग पीटी दो डायरी तीन एंड्रॉयड फोन, 21 नाग एटीएम कार्ड 14 चेक बुक कर पासबुक और 9 लीटर अंग्रेजी शराब को भी जप्त किया इसके अलावा पुलिस ने कुछ खातों को भी सीज भी करवा दिया है, जिसमे 35 लाख रुपए जमा थे

लिंक भेज कर लगवाता था IPL का सट्टा
बताया गया कि आरोपी लिंक भेज कर आईपीएल मैच जीत हर कदम वेबसाइट की लिक कस्टमर को भेजता था जिसके जरिए कस्टमर आईपीएल मैच से जीत और हर का दम लगाते थे पुलिस ऑफ साइबर की निगाहें से बचने के लिए साथी अपराधी कुछ दिनों के बाद लिंक को बदल दिया करते थे जिसमें वह पुलिस की निगाह में नहीं आते थे l

Related Articles

जांच करेगा ED और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

जानकारी के लिए बता दे इस पूरे मामले पर पुलिस ने खुलासा करने के बाद पहली कड़ी की जांच कर रही है। जिसमें 95 लाख की झूठी शिकायत लेकर थाने पहुंचे युवक शिवम गुप्ता के पास इतनी मोटी रकम कैसे आई

इसका पता लगाने के लिए पुलिस के द्वारा ED और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी दी है साथ ही इन फर्जी खाता धारकों को भी पता लगाया जा रहा है जो आरोपी को रकम ट्रांसफर के लिए किराए पर अपना खाता उपलब्ध कराते थे ,ED , IT एजेंसी कर सकती जांच हो सकती हैं बङी कार्यवाही |

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!