
रीवा से बङी खबर – शहर में जीएसटी एंटी इविजन ब्यूरो टीम की दबिश..आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई, शिवानी ट्रंक स्टोर एवं सुधीर स्पेयर्स में जांच जारी |
मिली जानकारी के अनुसार रीवा में सीजीएसटी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई। तीन प्रतिष्ठानों की पांच दुकानों पर एक साथ मारी रेड। रीवा शहर में मचा हड़कंप। करोड़ों के टैक्स चोरी का हो सकता है खुलासा। विधानसभा चुनाव के दौरान रीवा में हुई थी ताबड़तोड़ तोड़ करवाई। अब लोकसभा में फिर शुरू हुई।