
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP
देशी व अंग्रेजी शराब दुकान खोलने के लिए रीठी मुख्यालय में दो दुकानों के लाइसेंस है। लेकिन शराब लगभग प्रत्येक गांव में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से खुलेआम बिक रही है। जिसपर न तो आबकारी विभाग और न ही स्थानीय पुलिस अंकुश लगा पा रही है। गांव-गांव खुली पैकारियों से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। महिला एवं बच्चियां घर से बाहर तक नहीं निकल पा रही हैं।
ऐसा ही एक ताजा मामला सोमवार को सुबह रीठी थाने में देखने को मिला। जब बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष रीठी थाने पहुंचे और गांव में बिक रही अवैध शराब का विरोध करते हुए इस अवैध धंधे को बंद कराने की मांग करने लगे। रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवरी कला के रहवासियों ने रीठी थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को एक शिकायती पत्र भी सौंपा है। ग्रामीणों ने सौंपे गए पत्र के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत देवरी कला में ग्राम के अंदर व बाहर अवैध रूप से खुलेआम देशी व अंग्रेजी मदिरा का विक्रय हो रहा है। जिससे ग्राम में आए दिन लड़ाई-झगड़े की स्थिति निर्मित होती है। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य मार्ग में ग्राम की महिलाओं व बच्चियों का आवागमन रहता है, जिनके साथ कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है साथ ही गांव के नाबालिग बच्चों को भी इस गलत नशे की लत लग रही है। ग्रामीणों ने गांव में बिक रही अवैध शराब में तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस दौरान तुलसी सिंह, अभिलाष राय, सोनू, सुशील राय, राजेंद्र बर्मन, लल्लू साहू, जितेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।
बढ़ाई जाएगी पुलिस गस्त
बड़ी संख्या में शिकायत सौंपने रीठी थाना पहुंचे देवरी कला के ग्रामीणों को थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने भरोसा दिलाया है कि अब गांव में शराब नहीं बिकेगी और पुलिसिया गस्त भी बढ़ाई जाएगी।